हिसार

विश्व श्रवण दिवस- उपायुक्त ने आमजन से किया जागरूकता का आह्वान

हिसार,
विश्व श्रवण दिवस (3 मार्च) पर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने संदेश जारी करते हुए आमजन से इसके प्रति जागरूक होने का आह्वान किया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व नेशनल हैल्थ मिशन द्वारा चलाए जाने वाले राष्ट्रीय श्रवण जागरूकता अभियान पर खुशी जताते हुए इसके लिए शुभकामनाएं दी हैं।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि प्रतिवर्ष 3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस बहरापन नामक स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। भारत में इसका अनुमानित प्रसार लगभग 6.3 प्रतिशत है। यह रोग अनुवांशिक कारणों, जन्म के समय जटिलताओं, कुछ संक्रामक रोगों, कान में लंबे समय तक संक्रमण, ऑटोटॉक्सिक दवाओं के उपयोग और अत्यधिक शोर व उम्र बढऩे से होता है। उन्होंने कहा कि इस रोग के प्रति चिंता करने की बात नहीं है। इसे आसानी से रोका जा सकता है व उपकरणों और समय पर प्रबंधित किया जा सकता है। हमें प्रारंभिक अवस्था में इस स्थिति की पहचान और संदिग्धों को प्रबंधन के लिए आगे स्वास्थ्य संस्थानों में भेजने के संदेश को फैलाने की आवश्यकता है।

Related posts

सरकारी एजेंसियों ने गेहूं की खरीद नहीं की तो प्रदेशभर की अनाज मंडी होगी बन्द- बजरंग दास गर्ग

संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय में गोष्ठी आयोजित

22 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk