हिसार

आदमपुर बना इंटर पॉलिटेक्निक वॉलीबॉल चैम्पियन

मंडी आदमपुर,
आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान की वॉलीबॉल टीम ने खेल अधिकारी डा. महावीर सेहरावत व डी.पी.ई. बलवान सिंह की देखरेख में सेठ जयप्रकाश पॉलिटेक्निक दामला में आयोजित इंटर पॉलिटेक्निक वॉलीबॉल टूर्नामैंट में अपना परचम लहराया है। प्रतियोगिता में प्रदेशभर की 14 टीमों ने हिस्सा लिया। चैम्पियनशिप में आदमपुर की टीम ने मानेसर व सी.आर. पॉलिटेक्निक की टीम को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमिफाइनल में नानकपुरा पॉलिटेक्निक को 2-1 से हराया। फाइनल में प्रवेश करते हुए आदमपुर टीम ने नीलोखेड़ी की टीम को 2-1 से शिकस्त देकर इस टूर्नामैंट की चैम्पियन बनी। सिविल इंजीनिरिंग का छात्र मोहित टूर्नामैंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। आदमपुर पहुंचने पर टीम का स्वागत किया गया। प्राचार्य गजे सिंह सहित सभी विभागध्यक्षों व स्टाफ सदस्यों ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

जिला स्तरीय थ्रो बाॅल में शांति निकेतन स्कूल अव्वल

चौधरीवास टोल पर रैली 9 जनवरी को, ट्रैक्टर मार्च भी करेंगे

ढंढूर पुल के समीप से बरवाला सडक़ मार्ग पर जाने के लिए रास्ते की व्यवस्था का प्रस्ताव तैयार