हरियाणा हिसार

बिरेंद्र उवाच: राजनीति थी गलत ढंग से पैसा कमाने का माध्यम

हिसार
केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने इशाारों ही इशारों में अपने पुराने कांग्रेस वालों अकाओं को निशाने पर लिया। उनका कहना है कि भाजपा से पहले राजनीति गलत ढ़ंग से पैसा कमाने का जरिया थी। यानि उनके राजनीतिक कैरियर का अधिकतर समय गलत लोगों के साथ बीता। ये बात ठीक है कि कांग्रेस में रहते हुए भी वे अपनी पार्टी के कुछ नेताओं पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधते रहते थे, लेकिन जब उन्हीं नेताओं की अगुवाई में सरकार बनी तो ये मंत्री पद लेने में भी पीछे नहीं हटे।
आज फिर बिरेंद्र सिहं पुराने जख्मों को नए अंदाज में बयान करते हुए अपनी पुरानी पार्टी के समय की राजनीति को निशाने पर लिया । उन्होंने कहा कि कभी कुछ समय पहले तक राजनीति गलत तरीके से पैसे कमाने का एक माध्यम थी लेकिन केंद्र और प्रदेश की वर्तमान सरकारों ने इस धारणा पर रोक लगाई है। केंद्र की 3 साल व हरियाणा की ढाई साल की सरकार पर आज तक भ्रष्टाचार या बेईमानी का एक भी आरोप नहीं लगा है। अब लोग समझने लगे हैं और वे राजनीति के माध्यम से गलत काम करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाते देर नहीं लगाते। अब राजनीति नए दौर में प्रवेश कर रही है और बड़े स्तर पर होने वाली लूट बंद हो गई है।
केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह हांसी के बजरंग आश्रम में हांसी व नारनौंद के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन के संयोजक सुरेंद्र मलिक ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें बेदाग छवि व जमीन से जुड़ा कर्मठ नेता बताया। नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि रिंकू सैनी सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने पगड़ी पहनाकर व गुलदस्ते देकर केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन किया। इस अवसर पर दादरी के पूर्व विधायक जगजीत सिंह सांगवान भी मौजूद थे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि शहरी, व्यापारियों व पूंजीपतियों की पार्टी मानी जाने वाली भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से गरीब आदमी की पार्टी बना दिया है। उन्होंने कहा कि लोग उनसे भाजपा सरकार बनने के बाद देश में आए बदलाव के बारे में पूछते हैं तो वे एक ही जवाब देते हैं कि भाजपा ने देश व प्रदेश में न केवल जनता को नया विकल्प दिया है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व ने अमीर लोगों की समझी जाने वाली पार्टी को गरीब लोगों की पार्टी बना दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कई प्रधानमंत्री देखे हैं लेकिन आम आदमी के लिए वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का मैं कायल हो गया हूं। कई बैठकों के दौरान प्रधानमंत्री ने इस निश्चय को पुरजोर तरीके से दोहराया है कि हमारी सरकार गरीब के कल्याण की सरकार होगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हरियाणा का हजारों सालों से चला आ रहा भाईचारा खराब होने की कगार पर था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व जाट नेताओं ने सही समय पर विवेक का इस्तेमाल करते हुए बातचीत को सिरे चढ़ाया और एक बड़ी घटना होने से बच गई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाएं और ऐसे प्रयास करें कि इस प्रकार का माहौल फिर से पैदा न हो। उन्होंने हरियाणावासियों की सहनशीलता व भाईचारे को विश्व में सर्वोत्तम बताया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलने से आरक्षण के लिए होने वाले संघर्ष व टकराव खत्म हो जाएंगे।
सम्मेलन को संबोधित करते करते हुए पूर्व विधायक जगजीत सिंह सांगवान, संयोजक सुरेंद्र मलिक, प्रवीन तायल, मंदीप मलिक, सुदेश चौधरी, राजेश खरब सहित अनेक वक्ताओं ने जाट आरक्षण के दौरान शांति व्यवस्था कायम करवाने तथा पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की सराहना की।
इस अवसर पर एसडीएम राजीव अहलावत, डीएसपी नरेंद्र कादयान, एडवोकेट बलजीत राणा, नप चेयरमैन प्रतिनिधि रिंकू सैनी, अनाज मंडी प्रधान रवि, रमेश भुटानी, अनिल चावला, हरिराम सैनी, मीनू मुआल, राजू मक्कड़, सुनील सैनी, सुदेश चौधरी, गायत्री देवी, आश्रम प्रधान भवनेश ऐलाबादी, रामबिलास अग्रवाल, सुखबीर सिंह, एडवोकेट रणबीर सिंह, रामस्वरूप डाटा, रवि अग्रवाल व योगेश सहित भाजपा पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

लोकतांत्रिक ढांचे को ध्वस्त करना चाहती है भाजपा-कुलदीप बिश्नोई

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया गया

कार्डियोलॉजी कॉन्कलेव वैलफेयर सोसायटी गठित