हरियाणा

सरकारी कर्मचारियों के बस पास होंगे रद्द—परिवहन मंत्री

चंडीगढ़।
रोडवेज यूनियनों के साथ हुई बैठक के बाद परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने अब यूनियनों की मांग पर काम करना शुरु कर दिया है। रोडवेज यूनियनों का कहना था कि बड़ी संख्या में बस पास होने का खमियाजा विभाग को भुगतना पड़ रहा है। परिवहन मंत्री ने आज कहा कि अब किसी भी कर्मचारी का रोडवेज बस का पास नहीं बनाया जायेगा। साथ ही उन्होंने मिनिस्ट्रियल स्टाफ के सभी कर्मचारियों के बस पास रद्द करने भी घोषणा की। परिवहन मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों और फ्री बस पास की सुविधा लेने वालों के लिए प्रदेश में अब नई पॉलसी बनाई जायेगी। जल्द ही नई पॉलसी को लेकर बैठक बुलाई गई है और बैठक में पॉलसी पर फाइनल निर्णय लेकर तुरंत लागू कर दिया जायेगा।

Related posts

ये डाक्टर है कसाई..महज 25 हजार रुपए में करता था कत्ल!

जेल में बंद कैदी की देर रात बिगड़ी तबीयत..उपचार मिलने से पहले ही हुई मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

कर्मचारियों ने सरकार को दी चेतावनी