हिसार

शकुंतला खिचड़ चेयरपर्सन व रिशाल कल्याण बने वाईस चेयरमैन

आदमपुर।
दी मंडी आदमपुर सहकारी विपणन समिति के गुुरुवार को सम्पन्न हुए। चुनावों में सर्वसम्मति से शकुन्तला खिचड़ को चेयरपर्सन और रिशाल सिंह कल्याण को वाईस चेयरमैन चुना गया। समिति के प्रबन्धक अनुराग गुप्ता ने बताया कि समिति के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के चुनाव अधिकारी उपरजिस्ट्रार महावीर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। बैठक में चेयरपर्सन पद के लिए शकुंतला खिचड़ और वाईस चेयरमैन पद के लिए रिशाल सिंह कल्याण का नाम प्रस्तावित किया गया, जिसको सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। नवनियुक्त चेयरपर्सन शकुंतला खिचड़ और उपप्रधान रिशाल सिंह कल्याण ने कहा कि वे समिति के सुधार और विकास हेतु सभी सदस्यों को साथ लेकर काम करेंगे। किसानों को उचित समय पर अच्छी किस्म के खाद बीज और अन्य वस्तुएं उपलब्ध करवाई जायेगी और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानियां आड़े नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे खाद, कीटनाशक दवाएं, बीज और अन्य उपलब्ध खाद्य वस्तुएं समिति से खरीदें और अपनी फसलों को समिति के माध्यम से बेचे। इससे किसानों को 1 प्रतिशत का अतिरिक्त फायदा मिलेगा। समिति के नवनियुक्त वाईस चेयरमैन रिशाल सिंह कल्याण ने बताया कि समिति के अनाज मण्डी स्थित विक्रय केंद्र पर डीएपी खाद 50 रूपये सस्ती उपलब्ध है। इस अवसर पर राजकुमार खिचड़, प्रभु श्योराण, हरिसिंह जाजुदा, रुलीराम थापन, महावीर शर्मा, ओमप्रकाश श्योराण, कश्मीर सिंह खासा, इदुदीन मलापुर, सुरजीत ज्याणी, रुलीराम शर्मा, मुकेश भाटी आदि उपस्थित थे।

Related posts

मच्छरों की भरमार देखते हुए सभी क्षेत्रों में फोगिंग की आवश्यकता : सजग

गुजवि के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने किया चौधरी छोटूराम को नमन

भाजपा महिला मोर्चा की बैठक 2 को