फतेहाबाद

राजकीय बहुतकनीकी धांगड़ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

फतेहाबाद,
धांगड़ राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रांगण में वीरवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारभ्ंा किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ संस्थान के फाउंडर प्रिंसिपल व वर्तमान में सिरसा के राजकीय बहुतकनीकी प्रिंसिपल डॉ सुधीर गिल्होत्रा ने किया। इसके बाद कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत संस्थान के प्रिंसिपल अशोक कुमार ने खिलाडियों को निष्ठापूर्वक और अनुशासन के साथ खेलने की शपथ दिलाने के साथ हुई।
डॉ गिलहोत्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जगाने के प्रथम प्रयासों में से एक है। खेल हमें अनुशासन सिखाते है तथा एक स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही पलता है। खेल हमारे अन्दर साहस, सहयोग ,धैर्य, सहनशीलता, शारीरिक व मानसिक संतुलन का विकास करता है। खेल शारीरिक और मानसिक क्षमताओं के प्रदर्शन का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। कार्यक्रम की पहली गतिविधि के रूप में सभी बच्चों ने यूनिफॉम में कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट किया। इस में कई प्रतियोगिताएं जैसे-100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, लॉग जम्प, क्रिकेट, वालीबॉल, चैस, आदि आयोजित की, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ भाग लिया। 100 मीटर रेस में छात्राएं युक्ता, सुमन व प्रियंका प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। छात्र वर्ग में जयदीप ने प्रथम, वेद प्रकाश ने द्वितीय तथा प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में छात्र वर्ग में जयदीप ने प्रथम, वेद प्रकाश ने द्वितीय व मुकेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के रोकश कुमार, डॉ बलराज, बलजिन्द्र सिहं, अमरदीप गोयल, दीपा मेहता, जयबीर सिंह, बलवान सिंह, रणबीर सिंह सीताराम, मिस ज्वाला, अन्नु लाम्बा, लोकेश, ईशु मोंगा व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

Related posts

पीली मंदोरी : पंडित जसराज हलवा—चूरमा खाने आते थे गांव —जानें ग्रामीणों की जुबानी पूरी कहानी

अनिल विज के महकमें में भ्रष्ट्राचार की दस्तक, बिना विज्ञापन निकाले दी नौकरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों ने जमकर जलाई पराली, उपायुक्त ने आर्म लाइसेंस रद्द करने के दिए आदेश