हिसार

बेटी के जन्म पर मां को मिलेगा 2 किलोग्राम देशी घी

हिसार,
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि ग्रामीणों को बेटियों की संख्या बढ़ाने को प्रोत्साहित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक गांव में ऐसे बोर्ड लगवाए जाएं जिन पर उस गांव में बेटे और बेटियों की जन्मदर व संख्या को दर्शाया गया हो। उन्होंने प्रत्येक सीडीपीओ को अगले एक माह में एक-एक ऐसा मौलिक आइडिया वाली योजना तैयार करने को कहा जिसकी मदद से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से चलाया जा सके और आमजन को इस संबंध में पर्याप्त रूप से जागरूक किया जा सके।
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने यह निर्देश आज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान, सीटीएम शालिनी चेतल, सिविल सर्जन डॉ. संजय दहिया, डीडीपीओ अश्वीर सिंह व महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी सुनीता यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ अभियान की सफलता के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग कम लिंगानुपात वाले गांवों की पहचान करके उन सभी गांवों में जागरूकता अभियान चलाए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का आंगनवाड़ी केंद्र में जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाने तथा अस्पताल में ही प्रसव करवाने बारे जागरूक किया जाए। उन्होंने प्रत्येक गांव में कुपोषित बेटियों के पोषण स्तर पर सुधार लाने के लिए स्पेशल शिविर लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला में 10वीं व 12वीं कक्षा में जिले में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाली लड़कियों तथा 2018 में 1000 से अधिक लिंग अनुपात वाली पंचायतों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि आईटीआई में पढऩे वाली कम आय वर्ग की 20 लड़कियों की पहचान करके उनको प्रति वर्ष आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव बनाया जाए।
परियोजना अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि विभाग द्वारा 500 से कम लिंग अनुपात वाले गांवों की पहचान करके उन गांवों में पहली, दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर परियोजना अधिकारी, संबंधित सुपरवाइजर तथा उस गांव की सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स मिलकर बेटी के जन्म पर उसकी मां को 2 किलो देसी घी दिया जाएगा तथा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना से संबंधित फार्म भरवाते हुए सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
बैठक में डिप्टी डीईओ अनिता सिंगला, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुनीता यादव, सीडीपीओ मीना कुमारी, सरिता, कुसुम मलिक, सविता, अनिता, कुसुम शर्मा, डॉ. तरुण सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।

Related posts

सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 2 पकड़े

आदमपुर में दम्पति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, एक साल पहले हुई थी लव मैरिज

Jeewan Aadhar Editor Desk

भरोसेमंद ही निकला चोर