हिसार

मोर्निंग स्टार स्कूल में बच्चों के लिए योग शिविर का आयोजन

हिसार,
योग एक ऐसी अचूक दवा है जो नियमित करने से और किसी दवा को लेने की जरूरत ही नहीं रहती और पुराने से पुराने असाध्य रोग भी खुद-ब-खुद दूर भाग जाते हैं। इसलिए हमें योग को अपनाना चाहिए ताकि हम बिना दवा के ही स्वस्थ रह सकें। उक्त वक्तव्य स्थानीय कैमरी रोड स्थित मोर्निंग स्टार स्कूल के प्रांगण में स्कूल के निदेशक सुरेंद्र झांब व प्राचार्य मंजू झांब ने बच्चों के लिए लगाए गए योग शिविर में कहे। यह योग कक्षा 7 दिवसीय रही।
नमिता व सुरक्षा द्वारा इसे आयोजित किया गया। इस शिविर में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस शिविर में बच्चों को कद बढ़ाने वाले, शरीर को मजबूत करने वाले एवं सूर्य नमस्कार आदि आसन करवाए गए। बच्चों की एकाग्रता एवं उनकी स्मृति को बढ़ाने के लिए योग बहुत ही उत्तम साधन है। योग द्वारा ही मनुष्य निरोगी रह सकता है। योग के साथ-साथ नमिता एवं सुरक्षा ने आहार के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी। अच्छे आहार व योग द्वारा बच्चे हर ऊंचाई को छू सकते हैं। बच्चों ने भी योग से अपने आपको स्वस्थ रखने का संकल्प लिया।

Related posts

हिसार तलवंडी राणा बाईपास से मिर्जापुर रोड से जोडऩा उल्टी गंगा पहाड़ चढ़ाने जैसा : समिति

Jeewan Aadhar Editor Desk

अश्लील गाने बजाने से रोकने पर किए हवाई फायर

आयुष विभाग ने दवाईयां वितरित की