हिसार

दर्शन अकादमी के विद्यार्थियों ने दी मानवता की परिभाषा, ‘नेकी की दीवार’ मुहिम में लिया भाग

हिसार,
मिर्जापुर रोड स्थित दर्शन अकादमी के विद्यार्थियों ने परम संत कृपाल सिंह महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर स्वचालित मुहिम ‘नेकी की दीवार’ के तहत बच्चों ने गरीब, बेघर व जरूरतमंद लोगों की सहायता और तृप्ति के लिए मानवता सेवा और सुरक्षा का परिचय देते हुए अभिन्न में योगदान दिया। इसके अंतर्गत उन्होंने जरूरतमंदों को वस्त्र, खाद्य पदार्थ, पुराने खिलौने, पढऩे-लिखने के लिए पेन, पेंसिल, पुरानी किताबें-कापियां आदि वितरित किए। इस मुहिम से विद्यालय में विद्यार्थियों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ निस्वार्थ सेवा, प्रेम, सहानुभूति और दूसरों के प्रति कुछ करने के गुणों का विकास किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या जेसिका कांबले ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि इस प्रकार की निस्वार्थ सेवा से हम जरूरमंद लोगों की मदद तो करते ही हैं साथ ही उनकी मुस्कान की वजह बन जाते हैं। इस तरह के निस्वार्थ सामाजिक कार्यों से बच्चे लोगों के प्रति सहानुभूति, श्रद्धा और विशेष रूप से आत्म संतुष्टि का अनुभव करते हैं।

Related posts

मॉडल टाउन में सफाई कर्म योद्धाओं का पुष्पवर्षा से किया स्वागत

पूर्व वित्तमंत्री ने सीएम कार्यालय से आंकड़े लेकर मुख्यमंत्री की घोषणाओं की खोल दी पोल

हिसार में कोविड केयर सेंटर की ग्रील उखाड़कर बंदी फरार, पुलिस जुटी तलाश में