हिसार

दर्शन अकादमी के विद्यार्थियों ने दी मानवता की परिभाषा, ‘नेकी की दीवार’ मुहिम में लिया भाग

हिसार,
मिर्जापुर रोड स्थित दर्शन अकादमी के विद्यार्थियों ने परम संत कृपाल सिंह महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर स्वचालित मुहिम ‘नेकी की दीवार’ के तहत बच्चों ने गरीब, बेघर व जरूरतमंद लोगों की सहायता और तृप्ति के लिए मानवता सेवा और सुरक्षा का परिचय देते हुए अभिन्न में योगदान दिया। इसके अंतर्गत उन्होंने जरूरतमंदों को वस्त्र, खाद्य पदार्थ, पुराने खिलौने, पढऩे-लिखने के लिए पेन, पेंसिल, पुरानी किताबें-कापियां आदि वितरित किए। इस मुहिम से विद्यालय में विद्यार्थियों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ निस्वार्थ सेवा, प्रेम, सहानुभूति और दूसरों के प्रति कुछ करने के गुणों का विकास किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या जेसिका कांबले ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि इस प्रकार की निस्वार्थ सेवा से हम जरूरमंद लोगों की मदद तो करते ही हैं साथ ही उनकी मुस्कान की वजह बन जाते हैं। इस तरह के निस्वार्थ सामाजिक कार्यों से बच्चे लोगों के प्रति सहानुभूति, श्रद्धा और विशेष रूप से आत्म संतुष्टि का अनुभव करते हैं।

Related posts

निगम आयुक्त ने ढंडूर डंपिंग स्टेशन का किया निरीक्षण

मुंबई में 14 मार्च को होने वाला राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ऐतिहासिक होगा : बजरंग गर्ग

महिला ने जजपा जिला अध्यक्ष रमेश गोदारा पर दर्ज करवाया दुष्कर्म का केस

Jeewan Aadhar Editor Desk