हिसार

बाबा बालकनाथ के झंडे की शोभा यात्रा 8 को

हिसार।
तरसेम नगर स्थित बाबा बालकनाथ एवं दुर्गा माता मंदिर से बाबा बालकनाथ जी के झंडे की वार्षिक शोभा यात्रा 8 मार्च रविवार को निकाली जाएगी। मंदिर सेवक रामचरण गुप्ता ने बताया कि भगत संजीव कुमार लुधियाना वाले के नेतृत्व में वार्षिक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार 8 मार्च को सुबह 8 बजे मंदिर प्रांगण से शुरू होने वाली यह शोभा यात्रा तरसेम नगर से चलकर मिल गेट, जहाज पुल, नागोरी गेट, राजगुरु मार्केट, डोगरान मौहल्ला, शांति नगर, लाहौरिया चौक से होती हुई शाम को वापस मंदिर पहुंचेगी। यात्रा के मंदिर में पहुंचने पर भगत संजीव कुमार श्रद्धालुओं को प्रवचन देंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि शोभा यात्रा में हरियाणा के अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान से श्रद्धालु भाग लेते हैं।

Related posts

हिमांशु मिस्टर व कल्पना बनी मिस पर्सनैलिटी

शान्ति निकेतन महाविद्यालय के छात्र रोबिन ने रजत व सीताराम ने जीता कांस्य पदक

Jeewan Aadhar Editor Desk

राष्ट्रीय संत बाबा बालजी ऊना वाले 27 को हिसार में

Jeewan Aadhar Editor Desk