हिसार

जन्मोत्सव के रंग गुरुदेव के संग में देर रात तक झूमे श्रद्धालु

राजू अनेजा व हरिदासी पूनम ने की भजनों की वर्षा

दुनिया हुई दीवानी तेरे प्यार में कन्हैया .. .. ..

हिसार,
परमहंस श्रीयोग दरबार ब्रह्म ज्ञान मंदिर, शांति नगर एवं श्रीयोग भगवान कृष्ण कपिला गौशाला के तत्वाधान में ब्रह्मलीन संत उपरामानंद महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार की सायं जन्मोत्सव के रंग श्रीगुरुदेव के संग कार्यक्रम शांति नगर स्थित ब्रह्मपुरी कुटिया में आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए सेवादार राजेश कुकड़ेजा ने बताया कि कार्यक्रम में दिल्ली के भजन गायक राजू अनेजा व हांसी की भजन कोकिला हरिदासी पूनम ने भजनों की वर्षा की जिन पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। गाए गए भजनों में दुनिया हुई दीवानी तेरे प्यार में कन्हैया, दाती दा दीदार दीदार मैंनू होया, सतगुरु मेरे कलम हाथ तेरे, जीवन दिया जो आपने उपकार सांवरे, नैनो की खिडक़ी, सतगुरु तो कोई प्यारा नहीं, ओ बरसाने वाली आदि मुख्य रहे। इस अवसर पर संत रामानंद के अलावा कई साध्वियों ने प्रवचन दिए। उन्होंने बताया कि फूलों का भव्य दरबार लगाया गया व फूलों की होली खेली गई। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा उपस्थित हुए। मेयर गौतम सरदाना ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक डा. कमल गुप्ता, समाजसेवी वेदपाल तंवर व राजगुरु मार्किट के प्रधान गौतम नारंग थे। समारोह में पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, समाजसेवी विजय ढल, पार्षद भूपसिंह रोहिल्ला, पार्षद डा. महेन्द्र जुनेजा, पंकज दीवान, भीम महाजन, जगदीश प्रशाद, रवि भुटानी, शांतनु मलिक सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंच संचालन गुलशन सेहरा ने किया। सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर भंडारा भी चलाया जाएगा।

Related posts

साऊथ बाईपास के फ्लाईओवर का काम बीच में रूकने से जनता परेशान : श्योराण

दलाल—क्लर्क के मोटे खेल का फूटा घड़ा, दलाल सहित सुनीता गिरफ्तार—मोहित फरार

Jeewan Aadhar Editor Desk

जूनियर व सीनियर राष्ट्रीय सैम्बो प्रतियोगिता में छाये हिसार के खिलाड़ी

Jeewan Aadhar Editor Desk