हिसार

ओबीसी बैंक ने पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 11 किसानों के 34 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत किए

राज्य मंत्री अनूप धानक ने किसानों को बांटे किसान क्रेडिट कार्ड

हिसार,
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स उकलाना शाखा ने प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत क्षेत्र के 11 किसानों के 34 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत किए हैं। ओबीसी बैंक की शाखा में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पुरातत्व संग्रहालय एवं श्रम रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक मैनेजर सजन कुंडू ने की। राज्य मंत्री ने कहा कि किसानों के हितों के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है। किसानों को इन योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए। किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। जिसके तहत किसानों को ऋण दिया जाता है ताकि किसान पैसे के लिए इधर-उधर भटकना पड़े। उन्होंने शाखा द्वारा शुरू की गई योजना के तहत 11 किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए जाने पर बधाई दी। राज्य मंत्री ने इस मौके पर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए। शाखा मैनेजर साजन कुंडू ने बताया कि बैंक द्वारा क्षेत्र के 11 किसानों के लिए 34 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिसके लिए सोमवार तक का समय सीमा तय की थी इसी के तहत आज राज्यमंत्री अनूप धानक के हाथों से किसानों को एक किसान कार्ड वितरित करवाए गए। इस मौके पर राज्यमंत्री अनूप धानक ने बैंक में कार्यरत महिलाओं को महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दी और कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। इस मौके पर मैनेजर सज्जन कुंडू, लोन अधिकारी अनु रानी, होशियार सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related posts

13 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

धर्म पर चलने वालों का ईश्वर भी साथ देता है: बलदेव सिंह निरंकारी

थाना प्रभारी ने एनजीओ के साथ मिलकर चलाया जागरूकता अभियान

Jeewan Aadhar Editor Desk