हिसार

कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए हिसार दौरा रद्द करें मुख्यमंत्री : सहजानंद नाथ

हिसार,
श्री सिद्ध महामृत्युंजय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र एवं मिशन ग्रीन फाऊंडेशन के संस्थापक सहजानंद नाथ ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर विभिन्न प्रकार की चेतावनियां दी जा रही हैं। अति जरूरी विभिन्न बैठकों को भी सरकार द्वारा स्थगित किया जा रहा है इसके अलावा बायो मैट्रिक्स अटेंडेंस पर रोक लगाने व बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां तक करवाई जा रही हैं। ऐसे में हिसार में एक बड़े समारोह में मुख्यमंत्री का आना चिंताजनक है। यदि इसके चलते कोरोना संक्रमण को बढ़ावा मिलता है तो यह एक गंभीर बात होगी। हिसार के पुराना गवर्नमैंट कॉलेज में हजारों लोगों के जुटने की बात कही जा रही है जिससे इस वायरस के फैलने की आशंका बढ़ सकती है। सहजानंद नाथ कार्यक्रम के आयोजकों से भी करबद्ध निवेदन करते हुए कहा कि आयोजकों को भी सावधानी बरतते हुए तथा नैतिक रूप से इस समारोह को कोरोना वायरस पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो जाने तक स्थगित करना चाहिए। ऐसे अन्य आयोजनों को भी जनहित में रोकना चाहिए जिसमें लोगों का बड़ा समूह एकत्रित होता हो। कोरोना वायरस को विश्व के सभी देश बड़ी गंभीरता से ले रहे हैं। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनेक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी जब तक कोरोना वायरस पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हो जाता भीड़भाड़ के कार्यक्रम को रद्द करना चाहिए ताकि सभी के सामुहिक प्रयासों से हम कोरोना पर नियंत्रण पाने में सफल हो सकें।

Related posts

लोगों के आशीयाने गिरा देना भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता—कुलदीप बिश्नोई

2 दिसम्बर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

चिकित्सक, क्लर्क और अटेंडेंट सहित अग्रोहा मेडिकल में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव