राष्ट्र व जनता के हित में काम करने वाले समाजसेवियों को महाराजा अग्रसेन राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा
हिसार,
अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा है कि 14 मार्च को मुंबई के श्री माता लक्ष्मी अग्रोहा विकास ट्रस्ट के भवन में राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन रखा गया है। यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। जिस कार्यक्रम में राष्ट्र व जनता के हित में काम करने वाले समाजसेवियों को महाराजा अग्रसेन राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश भर से भारी संख्या में समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि इस सम्मेलन में विवाह शादियों में फिजूलखर्ची पर रोक लगाने, मृत्यु भोज बंद करने, युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने, बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि आज देश में व्यापार व उद्योग के पिछड़ने के कारण हमारे युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी नौकरियों के लिए दर-दर भटक रहे हैं। हमारी यही कोशिश होगी कि बेरोजगारों को उद्योगों के माध्यम से उद्योगपतियों से बातचीत करके ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाया जा सके। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने केंद्र व प्रदेश सरकार से भी अपील की है कि आज देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। सरकार को बेरोजगारी खत्म करने के लिए विशेष योजना बनाकर देश के बेरोजगारों को रोजगार देना चाहिए। ताकि हर व्यक्ति अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।