हिसार

दोनों तरफ से दुकानें खोलने पर अनेक दुकानदारों ने जताया रोष

खंड कार्यालय के अधिकारियों ने बंद करवाई दुकानें

मंडी आदमपुर (अग्रवाल),
आदमपुर में प्रशासन द्वारा बाजारों में लागू किए लेफ्ट-राइट नियम का जहां अनेक दुकानदार पालन नही कर रहे है वहीं कॉर्नर के दुकानदारों ने इसका फायदा उठाते हुए दूसरे दिन भी अपनी दुकानें खोल ली। रविवार को दुकानदारों ने रोष जताया तो और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। दुकानदारों की सूचना पर खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय से पटवारी भजनलाल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और दूसरे दिन खुली दुकानों को बंद करवाया। दुकानदार प्रवीण कुमार, मनोज, संजय, ललित, राकेश, दीपक, सोनू, पंकज आदि ने बताया कि शनिवार को लेफ्ट साइड के दुकानदारों की बारी थी और रविवार को राइट साइड के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोली। लेकिन अनेक दुकानदारों ने मौके का फायदा उठाते हुए रविवार को भी दुकानें खोल ली। इसके अलावा कॉर्नर की दुकानदारों ने पहले दिन लेफ्ट साइड का शटर खोल लिया दूसरे दिन राइट साइड का शटर खोल लिया। इस बात का पता जब दुकानदारों को लगा तो लेडिज मार्कीट में रोष जताते हुए प्रशासन से ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दुकानदारों द्वारा रोष जताने पर खंड कार्यालय से पटवारी भजनलाल पुलिस बल के साथ बाजारों में पहुंचे और दुकानों को बंद करवाया। कुछ दुकानदारों ने तो टीम के आने से पहले ही अपनी दुकानें बंद कर दी। तहसीलदार अशोक कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोई नई गाइडलाइन न आने से फिलहाल बाजारों में लेफ्ट-राइट सिस्टम लागू रहेगा।

Related posts

जाम छलकाने पड़े भारी, दो पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

रक्तदान का पर्याय बने राकेश शर्मा

यूरोप में आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवक फंसे हुए भारतीय छात्रों व यूक्रेन के शरणार्थियों तक पहुंचे