हिसार

महिला दिवस पर हिसार के चारों टोलों पर डटी रही महिलाएं

74वें दिन भी फ्री रहे टोल, केन्द्र के खिलाफ की नारेबाजी

हिसार,
अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिले के चारों टोल 74वें दिन भी लगातार फ्री रहे। टोलों पर आज किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वहीं महिला दिवस के उपलक्ष्य में टोलों पर जारी धरने व प्रदर्शन की अध्यक्षता महिलाओं ने की।
चौधरीवास टोल प्लाजा पर जारी आंदोलन व किसान धरने की अध्यक्षता बाला देवी एवं शकुंतला देवी ने की। किसान नेता ज्ञानी राम व बलजीत नंबरदार खारिया ने बताया कि धरनास्थल पर महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। धरने की पूरी कमान महिलाओं ने संभाली और महिला-पुरुष सभी ने शपथ ली कि इस किसान- मजदूर आंदोलन को सब मिलकर जीतेंगे और एक नया इतिहास बनाएंगे। चौधरीवास टोल प्लाजा के 42 गांवों से संयुक्त किसान मजदूर जिला रैली में भी भारी संख्या में किसान, मजदूर व युवा शामिल हुए।
धरने में प्रमिला, कविता, अनु सूरा, छात्रा मनीषा, शीला देवी, मंजू देवी, सुमन, कमलेश, प्रोमिला, सोहनलाल मनियार, चांदीराम, नंदलाल गावड़, बलवीर बिश्नोई, फूलकुमार, भूपसिंह, सेठी सिहाग, संजय पिलानिया, मांगेराम जाखड़, संतू, बलराज गावड़, अमित सिंधड़, सुभाष सिसाय, महेंद्र पिलानिया, डॉक्टर परमानंद महावीर चिड़ौद, कपूर सिंह, बलवान, देवीलाल पिलानिया, बलवीर प्रजापत, रोशनलाल, कामरेड भोलाराम व महावीर तारग इत्यादि भारी संख्या में किसान, मजदूर, युवा व महिला किसान शामिल रही।

Related posts

आदमपुर : बाप—बेटों पर घर में घुसकर महिलाओं के कपड़े फाड़ने का आरोप

आदमपुर : गाड़ी खरीद मामले में बड़ा गेम, पुरानी गाड़ी खरीद अवैध धंधे में लगाई, पुराना मालिक परेशान

19 फरवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk