हिसार

एक्सटेंशन लेक्चरर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने उपायुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

हिसार,
हिसार व सिरसा जिले के सभी राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने रविवार को उपायुक्त कार्यालय में उनकी अनुपस्थिति में कार्यालय में सुनील शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन दिया। एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान ईश्वर सिंह के नेतृत्व में रेवाड़ी से शुरु की गई जन जागरण रथ यात्रा 12 मार्च को पंचकूला में समाप्त होगी। इस कड़ी में आज हिसार में रथ यात्रा के पहुंचने पर यात्रा में शामिल एक्सटेंशन लेक्चरर्स का स्वागत किया गया। इसके बाद जुलूस के रुप में उपायुक्त कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि हरियाणा सरकार की नियमितीकरण पॉलिसी के तहत राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत इलिजिबिल एक्सटेंशन लेक्चचरर को नियमितिकरण किया जाए।
एक्सटेंशन लेक्चरस एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी दी है कि 11 मार्च तक उनकी मांागों को पूरा नहीं किया गया तो 12 मार्च को पंचकूला पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। आज के प्रदर्शन में राजकीय महाविद्यालय हिसार, सिवानी, नलवा, बरवाला, आदमपुर, हांसी, तोशाम व राजकीय महिला कालेज आदि से डा. कृष्ण कुमार, मुकेश कुमार, सुनील फाडंन, संदीप सिहाग, सतीश पानू, शेरसिंह, डा. अनिल कुमार, डा. लखवीर सिंह सिरसा, गुरुलाल डबवाली, मेनपाल बहल, डा. राजपाल, अशोक कुमार, जितेन राणा, डा. दुष्यंत, सीमा, मीनू, मेनका, सरिता आदि शामिल रहे।

Related posts

कोरोना के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार औषधीय पौधे : प्रो. समर सिंह

गुजवि में वार्डनों के लिए कार्यशाला का आयोजन

एफजीएम महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, आशीष और अंकुश बने बेस्ट एथलीट

Jeewan Aadhar Editor Desk