हिसार,
श्रीकाली माता मंदिर, मौहल्ला रामपुरा में होली पर्व के उपलक्ष्य में दोपहर पूर्व भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए सेवादार राजेन्द्र पाहवा ने बताया कि इस मौके पर मंदिर की महिला मंडली ने होली के गीतों के अलावा प्रभु का गुणगान किया जिन पर घंटों तक श्रद्धालु झूमते रहे। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान मदनलाल बजाज, विनोद वर्मा, महिला मंडली की ओर से सावित्री आहूजा, शीला तनेजा, संध्या अरोड़ा, कमला, वीना के अलावा सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।