फतेहाबाद

कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी के साथ-साथ सजगता बेहद जरूरी : डीसी बांगड़

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिलावासियों से कहा है कि वे जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, फेस मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और अपने आपको निरंतर सैनिटाइज करते रहें। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है। सार्वजनिक स्थानों पर बिना फेस मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना न करने वाले व्यक्ति व व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के केस दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति को इस महामारी से बचने के लिए सावधानी व जागरूकता बरतनी होगी और नियमों की पालना करना बहुत जरूरी है। जिला में अब तक लगभग 240 कोरोना पॉजिटिस केस एक्टिव है, जो हम सब के लिए चिंता का विषय है। प्रशासन द्वारा गठित कमेटियों द्वारा भी सभी शिक्षण संस्थानों तथा अन्य स्थानों पर निरीक्षण कर रही है और लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक कर रही है।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, इसलिए सावधानी बरतने के साथ-साथ सजगता भी बेहद जरूरी है। जागरूकता और बचाव उपाय अपना कर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान्य अस्पताल व विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। इसलिए गंभीर रोग से पीडि़त 45 से 59 आयुवर्ग तथा 60 से अधिक आयुवर्ग के लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि फेस मास्क, स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाकर हम स्वयं को व दूसरों का कोरोना से बचाव कर सकते हैं। लोगों की लापरवाही के कारण दोबारा से कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। इसलिए लोगों को अब और अधिक सतर्कता व जागरूकता बरतनी होगी। कोरोना को हलके में नहीं लेना है, लक्षण दिखने पर स्वयं आगे आकर अपनी जांच करवाएं और घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें और सामाजिक दूरी बना कर रखें। इसके अलावा उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने नागरिकों से यह भी अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिलें, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टैस्ट किया जा सके।

Related posts

मंडलायुक्त विनय सिंह ने जगनणना कार्य की बैठक लेकर समीक्षा की

Jeewan Aadhar Editor Desk

गैस रिसाव होने से जली गाड़ी, बड़ा हादसा टला

राष्ट्रीय सांख्यिकीय मंत्रालय द्वारा एनएसएस के 78वें राउंड का कार्य शुरू, जिला के चार गांव चयनित