हिसार

तहसीलदार को ज्ञापन देकर भारी ओलावृष्टि, तेज बारिश व अंधड़ से खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी करने की मांग

हिसार,
किसान सभा की बालसमंद इकाई ने बालसमंद के तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर भारी ओलावृष्टि, तेज बारिश व अंधड़ से खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि 2 मार्च से 11 मार्च तक हुई बेमौसमी बरसात तथा ओलावृष्टि तथा तेज अंधड़ के कारण उपतहसील बालसमंद के अंतर्गत आने वाले गांव बुड़ाक, बांडाहोड़ी, चौधरीवाली, तेलनवाली, कुतियावाली आदि गांवों में सभी रबी की गेहूं, जौं, चना, व सरसों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है जिस कारण 85 से 90 प्रतिशत तक नुकसान उक्त गांवों में हुआ है। इतना नुकसान होने के बावजूद राजस्व एवं प्रबंधन विभाग का कोई भी अधिकारी नुकसान का निरीक्षण करने के लिए नहीं आया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त खराबे की स्पेशल गिरदावरी करवाकर 30 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से पीडि़त किसानों को मुआवजा दिलवाने की कृपा करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। ज्ञापन देने वालों में किसान कृष्ण कुमार, रामस्वरुप सरसाना, रघुवीर गावड़, जयलाल, महाबीर सिंह, ओमप्रकाश सरसाना, जागाीर सिंह, मुकेश कुमार, बलराज सरसाना, रामकुमार, उमेद सिंह, सत्यवान आदि शामिल रहे।

Related posts

रोल मॉडल बन दूसरों को भी प्रेरित करें : समर सिंह

बाहर से आने वाले स्वयं अपनी सूचना जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को दें : मंडल आयुक्त

आदमपुर को कुलदीप मुक्त बनाने की कसरत करेंगे भाजपाई