हिसार

ओमानंद महाराज का जन्मोत्सव के प्रथम दिन रक्तदान शिविर, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, हवन-यज्ञ, सत्संग व भंडारे के साथ मनाया

हिसार,
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीश्री 1008 ब्रह्मलीन श्री ओमानंद महाराज गुरुवर के जन्मोत्सव के प्रथम दिन निकटवर्ती गांव हिन्दवान में स्थित गौ सेवार्थ आश्रम में रक्तदान शिविर, फ्री मेडिकल कैंप के अलावा धार्मिक आयोजन भजन-कीर्तन, सत्संग भंडारा इत्यादि करके मनाया गया। गुरु ओमानंद महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम से पूर्व आश्रम में सर्वमंगल कामना हेतु हवन यज्ञ किया गया व ट्रस्ट के मुख्य सेवादार मास्टर रोहतास व जगबीर पूनिया ने रिबन काटकर रक्तदान शिविर व फ्री मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में संत सुखदेवानंद, ट्रस्ट के मुख्य सेवादार जगबीर पूनिया व मास्टर रोहतास के अलावा 65 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर जगबीर पूनिया ने कहा कि रक्तदान महादान कहलाता है यह वास्तव में सही है रक्तदान से जरूरतमंदों को तो लाभ मिलता ही है उससे ज्यादा लाभ ब्लड डोनेट करने वाले को मिलता है क्योंकि रक्तदान करने से हार्ट अटैक की संभावनाएं कम होती है और इससे वजन कम करने में मदद मिलती है। रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है व इससे लिवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है। रक्तदान आयरन की मात्रा को बैलेंस करके लिवर को हेल्दी बनता है और कैंसर के खतरे को भी कम करता है इसलिए हमें रक्तदान करके इसके अनेक फायदों का लाभ उठाना चाहिए। यह भी सत्य है कि रक्तदान को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई है रक्तदान से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती और यह पूर्णतया स्वास्थ्य के अनुकूल व सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं 35 बार रक्तदान किया है। हमारे देश में प्रति वर्ष लगभग एक करोड़ ब्लड यूनिट की आवश्यकता होती है और इस जरूरत को हम रक्तदान के द्वारा ही पूरा कर सकते हैं। इसलिए हमें समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। इसके अलावा शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ शकुंतला अग्रवाल, डॉक्टर पूजा मेहता व डॉक्टर अमन ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में आए मरीजों के विभिन्न रोगों की जांच की व यथासंभव दवाइयां वितरित की। इस मौके पर संत सुखदेवानंद महाराज ने गुरु की महिमा का विस्तार से वर्णन किया व गुरु की आरती के उपरांत सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर संत कमलानंद महाराज, संत सुखदेवानंद महाराज, मास्टर रोहतास, जगबीर पूनिया, समाज सेविका सोनिका पूनिया, दीपक लोहान, विकास, रामभक्त सैनी, रोली राम सोनू शर्मा शमशेर सिंह सोनू जाखड़ रामदेव सैनी आत्माराम नानूराम सुंदरलाल राजेंद्र सुथार के अलावा काफी संख्या में गांववासी उपस्थित रहे

Related posts

सीएम का आदमपुर दौरा का शेड्यूल जानें, 24 को तीन गांवों में है सीएम का दौरा

व्यापार मंडल भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ प्रदेशभर में चलायेगा अभियान – बजरंग दास गर्ग

पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त डॉ. सोनी ने ‘मेरी ग्राम पंचायत’ ऐप लांच की