संस्थाओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री से किया सीधा संवाद
हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे युद्घ में जिला की सामाजिक संस्थाओं व एनजीओ ने जिस सेवा भाव के साथ जरूरतमंदों की मदद की है उसकी जितनी सराहना की जाए, कम है। सेवा के काम में जुटे हर व्यक्ति व संस्था में भरपूर जोश है और लोग उत्साह से इस काम में लगे हैं लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) के नियम की पालना की जाए। ऐसा न होने पर कोरोना पर रोक लगाने का असली मकसद पूरा नहीं हो पाएगा।
यह बात उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज जिला सभागार में जिला की सामाजिक संस्थाओं व एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक के उपरांत उपायुक्त सहित सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए और उनसे सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिला में जरूरतमंदों तक भोजन व राशन पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुए सेवा कार्य में लगी संस्थाओं के अनुभवों की जानकारी ली और इस कार्य को प्रभावी ढंग से करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला में 1200 लोकल कमेटियों का गठन किया गया है जो स्थानीय स्तर पर जरूरतमंदों की पहचान कर उन तक राशन सामग्री पहुंचाना सुनिश्चित करेंगी। इसके अलावा जिला में 100 सेक्टर कमेटियां तथा 16 जोनल कमेटियां बनाई गई हैं जो जिला प्रशासन व लोकल कमेटियों से तालमेल सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने कहा कि लोकल कमेटियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में 10 हजार जरूरतमंद व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। जिला में 50 से अधिक संस्थाएं स्वत: आगे आकर सेवा कार्य में लगी हुई हैं। जिला कार्यवाह आदिश जैन ने सामाजिक संस्थाओं की ओर से मुख्यमंत्री को संस्थाओं के कार्यों के संबंध में जानकारी दी।
वीडियो कॉन्फ्रेंस से पूर्व आयोजित बैठक में उपायुक्त ने सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार व प्रशासन द्वारा काफी कदम उठाए गए हैं लेकिन सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं व एनजीओ ने दिन-रात मेहनत करके जिस प्रकार मोर्चा संभाला उसके लिए मैं सबका तहदिल से आभार व्यक्त करती हूं। स्वयंसेवियों ने संविधान में वर्णित उस वाक्य को सार्थक कर दिखाया है जो भारत के नागरिक व उसकी जिम्मेदारियों के बारे में वर्णित है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को यह समझना होगा कि बचाव से ही बचाव हो सकता है। रसोई बनाते समय, भोजन का वितरण करते समय प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 6 फुट की दूरी बनाकर रखनी चाहिए। कोरोना वायरस के लक्षण प्रकट होने में दो सप्ताह या इससे भी अधिक का समय लग जाता है। इसलिए हमें पता नहीं लगता कि हमारे बीच सेवा कार्य में लगा कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित है या नहीं। कहीं ऐसा न हो कि कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति के माध्यम से सेवा कार्य में लगे व्यक्तियों या भोजन प्राप्त करने वाले लोगों में कोरोना का संक्रमण हो। इसलिए हर व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना चाहिए।
बैठक को मेयर गौतम सरदाना, हिसार पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, हांसी पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, नगर निगम आयुक्त डॉ. जेके आभीर ने भी संबोधित किया और सामाजिक संस्थाओं द्वारा संकट की इस घड़ी में किए गए सहयोग के लिए मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं ने इस मुश्किल घड़ी में उम्मीद से ज्यादा सहयोग किया है।