हिसार

कोरोना की अफवाहों से बचें, सावधानियां रखें : डॉ. सचिन मित्तल

हिसार,
दंत चिकित्सक डॉ. सचिन मित्तल ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए मास्क लगाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति खांस या छींक रहा है तो कम से कम 2 मीटर की दूरी रखें। अपने हाथ से अपनी आंख या नाक को कम से कम छुएं। यदि बुखार हो, खांसी या सांस लेने में परेशानी हो तो चिकित्सक से परामर्श लें। सार्वजनिक स्थानों पर जानें से बचें। खांसते या छींकते समय अपनी कुहनी को मोड़कर कुहनी पर छीकें। हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करें। किसी भी सार्वजनिक वस्तु को छूने के बाद हाथ अवश्य धोएं। बार-बार साबुन से हाथ धोएं। उन्होंने बताया कि एंटीबायोटिक कोरोना के इलाज में कारगर है क्योंकि एंटीबायोटिक बैक्टीरिया के खिलाफ काम करते हैं जबकि कोरोना एक वायरस है।

Related posts

अपने वायदे के अनुसार 15 मई तक गेहूं की खरीद करवाए सरकार : गर्ग

संक्रमित की चपेट में आकर घरेलू जानवर व पशु भी हो सकते संक्रमित

उद्योगों को सस्ती बिजली व लोन दे सरकार—बजरंग गर्ग