हिसार,
23 मार्च शहीदी दिवस पर कोरोना वायरस की गंभीरता और धारा 144 को ध्यान में रखते हुए मेयर गौतम सरदाना ने अलसुबह शहीद भगत सिंह और राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि दी। मेयर गौतम सरदाना ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि शहीद भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव ने देश की आजादी के लिये अपने प्राणों का बलिदान किया था। आज का युवा शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को अपना आदर्श मानता है और उनका पालन करता है। कोरोना वायरस की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए युवाओं को दिल से और घर मे रह कर याद करना चाहिए, जिससे वह कोरोना वायरस से बचे रहें।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में लॉकडाउन किया है। कोरोना वॉयरस को हराने के लिए हमें एकजुट होना होगा और सरकार के आदेशों का पालन करना होगा। हमें स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश का पालन करते हुए घरों में रहना है और अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलना है, जिससे हम अपने परिवार को कोरोना वायरस से बचा सके। व्यापारियों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से अपील है कि मुख्यमंत्री के लॉकडाउन में अपना सहयोग दे और आगामी आदेशों तक दुकानों, धार्मिक स्थलों को बंद रखें, दैनिक जरूर की चीजों की आपूर्ति देने वाले दुकाने सुरक्षित माहौल में खोले।