हिसार

कबड्डी में प्रणामी स्कूल की टीम बनी विजेता

आदमपुर
श्रीकृष्ण प्रणामी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में भारतीय खेल विकास बोर्ड द्वारा द्वितीय सीनियर, जूनियर तथा सब जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। कबड्डी के सीनियर वर्ग में विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मैडल जीता। इसी वर्ग में खो-खो की टीम उपविजेता बनी। इस दौरान स्कूल के खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल के निदेशक गुलाब सिंह शर्मा तथा प्राचार्य बसंत उमेद सिंह ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा खेलों के क्षेत्र में अहम सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Related posts

भारी भीड़ के चलते 3 गांवों के किसानों की बारी अब 2 को

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन

आदमपुर के बेटे ने UPSC की परीक्षा की पास, क्षेत्र में खुशी का माहौल