हिसार

बिना नोटिस नगर योजनाकार ने की तोडफ़ोड़, उच्चाधिकारियों से करेंगे बात : श्योराण

जजपा नेता ने कोरोना काल में विभाग की तोडफ़ोड़ को गलत व निंदनीय बताया

हिसार,
हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं जजपा नेता जितेन्द्र श्योराण ने नगर योजनाकार विभाग द्वारा बिना किसी नोटिस के आधार अस्पताल के सामने की कॉलोनियां तोड़े जाने को गलत व निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना महामारी के समय राहत देनेे की बात कर रही है लेकिन सरकार के विभाग लोगों को बेघर करने का निंदनीय काम कर रहे हैं।
एक बयान में जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि जिला नगर योजनाकार विभाग ने वीरवार को तोशाम रोड स्थित आधार अस्पताल के सामने स्थित कॉलोनियों को तोड़ डाला। इनमें से अधिकतर लोग वे हैं, जिन्होंने मकानों या दुकानों की रजिस्ट्री भी करवा रखी थी। यदि ये कॉलोनियां गलत थी तो फिर उनकी रजिस्ट्री क्यों की गई। उन्होंने कहा कि जिला नगर योजनाकार ने आज की कार्रवाही बिना नोटिस दिये की है, जो पूरी तरह से गलत है। कोरोना महामारी के समय में आज सरकार राहत के प्रबंध कर रही है लेकिन सरकार के विभाग लोगों को बेघर करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि तोशाम रोड के फोरलेन बनने सेे जनता को आस जगी थी कि शायद अब क्षेत्र का विकास होगाा लेकिन विकास की जगह विनाश हो गया। उन्होंने कहा कि विभाग को कोरोना के समय ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए था। सबसे पहले तो यदि कॉलोनी अवैध है तो तहसील में रजिस्ट्री कैसे हो गई, फिर कॉलोनी में बिजली व पानी जैसी सुविधाएं भी दी गई। सारी सुविधाएं देकर किसी के मकान या दुकान तोडऩा पूरी तरह सेे गलत है और ऐसी किसी कार्रवाही को उचित नहीं कहा जा सकता। जजपा नेता ने कहा कि विभाग की इस तरह की कार्रवाही के संबंध में उच्चाधिकारियों व सरकार के प्रतिनिधियों से बातचीत की जाएगी और उनकी मनमर्जी पर अंकुश लगाने की मांग की जाएगी।

Related posts

अब आदमपुर गांव होगा एनिमिया मुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

आईसीएआर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में लुवास के डेयरी कॉलेज के विद्यार्थियों का अव्वल प्रदर्शन

Jeewan Aadhar Editor Desk

मंगलवार को नहीं होगा चक्का जाम, आरटीए ने तालमेल कमेटी से 2 दिन मांगे