हिसार

जब सिर पर से गुजर गया बाइक….

नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
आदमपुर,
आदमपुर में गुरु नानक देव की जयंती पर गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी के तत्वावधान में नगर कीर्तन व शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जवाहर नगर गुरुद्वारा साहिब से पंच प्यारे के साथ शुरू हुई यह शोभा यात्रा दड़ौली रेलवे फाटक, नई मंडी, लेडिज मार्केट, बोगा मंडी, क्रांति चौक होती हुई पुन: गुरुद्वारा साहिब पहुंची।

यह शोभा यात्रा जहां से भी गुजरी वहां लोगों ने फूलों के साथ स्वागत किया। इस दौरान अहरवां से आई गतका पार्टी के कलाकारों ने तलवारबाजी, लठ्ठबाजी सहित अनेक हैरत अंगेज करतब दिखाकर सबको हैरान कर दिया। सबसे ज्यादा हैरत तो तब हुई जब एक कलाकार के सिर पर से बाइक गुजर गई।
गुुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव जे.पी. पाहवा ने बताया कि रविवार को गुरद्वारा साहिब में सुबह 10 बजे कीर्तन दरबार सजेगा। जिसमें बाहर से आये रागी जत्था द्वारा गुरु की वाणी का गुणगाण किया जाएगा व उसके बाद अटूट् लंगर का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर सरपंच सरदार प्रीतम सिंह, सुखबीर डूडी, श्याम सुंदर रेवड़ी, मुनीष ऐलावादी, स.अमरसिंह, अवतार गावड़ी, कृष्णदत्त धमीजा, जे.पी. पाहवा, गुलशन पाहवा, आनंदमोहन ऐलावादी, गुलशन बांगा, प्रवीण महता, रमेश कत्याल, सतीश, अशोक कथूरिया, विनोद ऐलावादी, प्रवीण मेहता, प्रेम पाहवा, मनोज, रमेश कत्याल, रीटा पाहवा, दीपा ऐलावादी, कमलेश मल्होत्रा, संगीता पाहवा, सरोज बाला, ज्योति कथूरिया सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

खेलों के प्रति सरकार का विशेष ध्यान : डीएसपी

माघ पूर्णिमा पर शनिदेव मंदिर में हुआ हवन

Jeewan Aadhar Editor Desk

मेदांता में उपचाराधीन हिसार के बुजुर्ग की मौत, चिकित्सकों की रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी वजह

Jeewan Aadhar Editor Desk