हिसार

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में सेनेटाइजेशन अभियान

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कैम्पस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक चौधरी की देखरेख में विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न कार्यालयों को सोडियम हाइपो क्लोराइट 1 प्रतिशत के स्प्रे द्वारा सेनीटाइज किया गया।
कुलपति प्रो. के.पी. सिंह जी ने आज विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने के उपरान्त बताया कि विश्वविद्यालय परिवार जिसमें शिक्षक, गैर-शिक्षक, उनके परिवार के सदस्य को कोरोना वायरस से बचाव हेतु यह अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत विश्वविद्यालय स्थित सभी कार्यालयों को सेनेटाइज किया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में जहां पर लोगों का ज्यादा आवागमन रहता है उन स्थानों पर यह अभियान दिन में दो बार चलाया जाएगा। विश्वविद्यालय के बाह्य संस्थानों में भी इस प्रकार का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य को कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि यदि किसी भी सदस्य को कोरोना वायरस के लक्षण : जैसे सुखी खांसी, बुखार, नाक बहना, सिर में दर्द इत्यादि प्रतीत हो तो तुरन्त चिकित्सक से परामर्श लें। वरिष्ठ चिकित्सक ने भी विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत व हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें। छींकते व खांसते हुए रूमाल का इस्तेमाल करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा यथा संभव हो सके तो यात्रा करने से बचें। इस अभियान में नरेन्द्र सिन्धु, फार्मास्सिट व कैंपस अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।

Related posts

बरसात का मौसम है आया

ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के नामाकंन 4 जनवरी तक

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार ने सिलेंडर के रेट बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ी : राममेहर घिराय

Jeewan Aadhar Editor Desk