हिसार

पैट्रोल पंपों पर करें डिजिटल भुगतान, वाहनों की टंकी एक बार में ही कराएं फुल : सलेमगढ़

ऑल हरियाणा प्राइवेट डीलर एसोसिएशन ने कोरोना वायरस को लेकर जारी की एडवाइजरी

हिसार,
ऑल हरियाणा प्राइवेट डीलर एसोसिएशन ने सभी वाहन चालकों से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जरूरी उपाय अपनाने का आह्वान किया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार सलेमगढ़ व सचिव अजय खरिंटा ने कहा कि आज यह वायरस एक असाध्य बीमारी के रूप में काफी विकराल रूप ले चुका है। इसलिए इसके फैलाव को रोकना ही इससे बचाव का एकमात्र तरीका है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे पैट्रोल पंप पर अधिक से अधिक डिजिटल भुगतान करें और नगद लेन देन से बचें। इसके साथ ही वाहन चालक अपनी वाहनों में ज्यादा पैट्रोल या डीजल डलवाएं ताकि बार बार आने से बचा जा सके। इसके अलावा पैट्रोल पंप कर्मचारी से उचित दूरी बनाए रखें व कर्मचारी को निर्देश देते समय मास्क पहने और पैट्रोल पंप पर रखी किसी भी वस्तु को अनावश्यक रूप से न छुएं। उन्होंने 22 मार्च रविवार को देशव्यापी जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए पैट्रोल पंप पर न आने की भी अपील की ताकि वाहन चालक खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा कि हमारे चिकित्सक, नर्स, हैल्थ वर्कर, सफाई कर्मी, टिफिन सर्विस व ऑटो रिक्शा चालक जैसे तमाम लोग अपनी परवाह किए बिना दूसरों की मदद कर रहे हैं। इसलिए हमें भी अपना सामाजिक कर्तव्य निभाते हुए इस मुहिम में अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने सीनियर सिटीजन से भी आग्रह किया कि वे घरों से बाहर न निकलें और स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें।

Related posts

बाबा बालकनाथ मंदिर 1200 लोगों को करवाया रहा भोजन

पानी को लेकर झगड़े में 3 गंभीर रुप से घायल

गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले….