हिसार

वाचनालय बंद रखने का फैसला, जनता अफवाहों से बचें : शर्मा

हिसार,
भगवान परशुराम जन सेवा समिति के संस्थापक योगेन्द्र शर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए समिति के न्यू ऋषि नगर स्थित कार्यालय में संचालित वाचनालय को आगामी आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा कार्यालय भी केवल जरुरी कार्यों के लिए रोजाना प्रात: 10 से 11 बजे तक ही खोला जाएगा। शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शहर वासियों से अपील है कि 22 मार्च को जनता कफ्र्यू में पूर्ण सहयोग करें ताकि इस वैश्विक महामारी को फैलने से रोका जा सके। केंद्र व प्रदेश की सरकारें महामारी को खत्म करने की दिशा में कड़े प्रयास कर रही है। ऐसी स्थिति में सभी का कर्तव्य है कि अपना पूर्ण योगदान दें। इसके अलावा अनावश्यक अफवाहों से खुद भी बचें और दूसरे लोगों को भी सचेत करें। कुछ लोग अनावश्यक भ्रम फैलाकर भय का माहौल पैदा कर रहे हैं, इससे आवश्यक वस्तुओं की रेटों में बढ़ोतरी के साथ कालाबाजारी करने वाले लोगों को मदद मिल रही है।
समिति संस्थापक योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए कुछ सावधिानियां बरतें। इनमें मुख्य रुप से बार-बार साबुन या सेनिटाइजर से हाथ धोएं। खांसी व जुकाम के रोगी मुंह को रुमाल या मास्क पहनकर रखें। अपने आसपास स्वच्छता रखें। अनावश्यक सार्वजनिक जगह पर न घूमें। किसी से हाथ न मिलाएं। घर से बाहर जाने पर अपनी आंख, नाक व मुंह को बिना धुले हाथ से न छुएं। खांसी, जुकाम व सांस लेने में तकलीफ होने पर डाक्टर से सलाह लें।

Related posts

आदमपुर : पेपर देने कॉलेज गई बी.ए.फाइनल की छात्रा लापता

Jeewan Aadhar Editor Desk

डोगरान मोहल्ला में 200 से अधिक लोगों के सैंपल लिए

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में शिकारी कुत्तों ने फिर बनाया हिरण का अपना शिकार