आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर खंड के विभिन्न गांवों में श्रीरामजन्मोत्सव पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। खंड के 18 गांवों में निकाली गई शोभा यात्रा में भगवान श्रीराम का रथ आकर्षण का केंद्र रहा। गांव सीसवाल से सैंकड़ों वाहनों के साथ जयघोष के साथ भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया जो लाडवी, मलापुर, जाखोद खेड़ा, मिंगनी खेड़ा, सलमेगढ़, काबरेल, बगला, घुड़साल, मोडाखेड़ा, मोहब्बतपुर, ढाणी मोहब्बतपुर, आदमपुर, खारा बरवाला, किशनगढ़, सदलपुर होते हुए भोडिय़ा बिश्नोईयान पहुंची।
यात्रा का जगह-जगह सरपंचों व श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पूरा वातावरण श्रीराम के नारों से गूंज रहा था। इस दौरान रामभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। शोभायात्रा को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु सडक़ के किनारे खड़े थे। इस दौरान खंड के 7 गांवों में हुई सभाओं में ग्रामीणों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र के बारे में बताया गया।
यात्रा के दौरान संत इंदुगिरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक पवन कौशिक, विभाग प्रचारक हेमराज, जिला प्रचारक विक्रांत, धर्म जागरण के प्रांत संयोजक व हिसार विभाग के संयोजक डा.रमेश, बजरंग दल के सह जिला संयोजक मोहिंद डेलू ने शिरकत की। इस मौके पर अध्यक्ष ओमपाल, सुनील भारद्वाज, रोहित, मोहित, संजय सीसवाल, विरेंद्र, पवन, महेंद्र, बंसीलाल, प्रदीप, प्रमोद, सुरेश भाकर काबरेल, अमित, कपिल, मुकेश, श्रवण, कृष्ण, सुरेश भोडिय़ा आदि मौजूद रहे।
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY