हिसार

होलसेल क्लॉथ मार्किट रविवार व सोमवार को बंद रहेगी : रमेश रॉयल

हिसार,
दि होलसेल क्लॉथ मर्चेन्ट एसोसिएशन की बैठक शनिवार को प्रधान रमेश रॉयल की अध्यक्षता में हुई जिसमें कोरोना वायरस जैसी महामारी की रोकथाम के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री द्वारा जनहित में घोषित किये गये जनता कफ्र्यू का समर्थन करते हुए रविवार 22 मार्च को प्रात: 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक मार्किट के दुकानदार अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। इसके अलावा 23 मार्च सोमवार को भी पूरा दिन मार्किट बंद रखकर इस वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने में अपना योगदान देंगे।
प्रधान रमेश रॉयल ने दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश इस समय विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है। ऐसे में व्यापारियों की भी जिम्मेवारी बनती है कि हम भी अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहें एवं निष्ठावान रहें। इतिहास गवाह है कि जब-जब देश में ऐसी कोई समस्या आई है, व्यापारी वर्ग समाज में समरसता एवं सम्भाव का सूत्रधार रहा है। बैठक में पितरूमल गोयल, ब्रह्म नागपाल, सुभाष जैन कम्बल वाले, लछमन दास पोपली, टीनू जैन, सुभाष बंसल, भूषण लाल, गोपाल खेड़ा, सुरेश टुटेजा, अजय जैन, शंकर सरदाना, मोहनलाल अग्रवाल, अनिल अरोड़ा, अमित, सुमित, नवीन चावला, राजेश, महावीर अग्रोहा, नवीन गुप्ता, विश्वनाथ, रामबिलास दाहिमा, घनश्याम भिडऱान, नीरज टैक्सटाइल, राधा स्वामी टैक्सटाइल, विमल, सुभाष बिचपड़ी, हैप्पी, वीरेंद्र पोपली, महेश गांधी, अंकित टैक्सटाइल, वरुण, कपिल नागपाल के इलावा मार्किट के अन्य दुकानदार भी उपस्थित रहे।

Related posts

मुट्ठीभर ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियां परोस रहा विभाग

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेक्टरवासियों ने शोक सभा करके मनाई इन्हासमेंट की बरसी, सरकार के खिलाफ मतदान का ऐलान

मिशन चहक : घरेलू महिला कामगारों के लिए 18 को महाराजा अग्रसेन भवन में लगेगा तीसरा शिविर

Jeewan Aadhar Editor Desk