हिसार

पार्क में बुजुर्गों को मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए

हिसार,
कोरोना वायरस के बचाव को लेकर आरोग्य हैल्थ सेंटर पटेल नगर के अध्यक्ष नरेश महता व सदस्यों ने आठ मरला कालोनी में स्थित चारो धाम पार्क में बुजुर्गों को मास्क व सेनिटाइजर वितरित करते हुए बचाव के उपाए बताए। इस मौके पर नरेश महता ने उपस्थित लोगों को व बुजुर्गों को कोरोना वायरस से बचाव का सबसे कारगर तरीका बताया व जागरूक करते हुए कहा कि बुजुर्ग व बच्चे ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहे, बहुत जरूरी कार्य हो तो भीड़ से बच कर बाहर जाए वापिस आने पर अच्छे से हाथ व मुंह धोएं व ज्यादा से ज्यादा तुलसी का प्रयोग करें। खांसी, जुकाम व बुखार होने पर तुरंत अपने चिकित्सक से सम्पर्क कर के इस का उपचार ले। कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम के सम्बंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों को दिये गये संदेश में 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, जिसका सभी लोगों को पालन करना है, ताकि इस वैश्विक महामारी को फैलने से रोका जा सके। इस मौके पर चन्द्रभान गांधी, भुपेन्द्र पाहवा, अशोक लूथरा, सुभाष तनेजा, गोपाल दास मनचंदा, चरण सिंह पाल, मखन सिंह के अलावा कालोनी वासी उपस्थित रहे।

Related posts

हिसार :पिकअप और गैस टैंकर में टक्कर, महिला की मौत—4 गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk

अनाज मंडी में किसान की शातिर ढंग से चुराई सरसों

ओलावृष्टि वाले सभी गावों में स्पेशल गिरदावरी करवाने की मांग