देश

31 मार्च तक सभी या​त्री ट्रेन बंद, कोरोना ने रोकी देश की रफ्तार

नई दिल्ली,
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा। कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। कल पता चला था कि 12 ऐसे यात्री भी कोरोना से संक्रमित हैं जिन्होंने दो अलग-अलग ट्रेनों में सफर किया था।

टिकट का पूरा रिफंड मिलेगा
रेल यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने टिकट कैंसिल करवाने पर कोई चार्ज नहीं लेने का फैसला लिया है। रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा। रेलवे के मुताबिक इन टिकटों को कैंसिल करने के एवज में 21 जून तक पैसा लिया जा सकेगा। रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को आसानी से पैसा वापस मिल सके इसके लिए पूरा इंतजाम किया जाएगा।

Related posts

‘BFF’ लिखने से पता नहीं चलता कितना सेफ है फेसबुक अकाउंट, जानें- क्या है मतलब

आपके नाम पर हो सकता है मेट्रो स्टेशन

राजस्थान में BJP को झटका, 2 सीटों पर कांग्रेस आगे