हिसार

जनता कर्फ्यू : आदमपुर में ऐतिहासिक बंद, पहली बार दिखी बंद में एकता

आदमपुर (अग्रवाल)
जनता कर्फ्यू के दौरान स्वेच्छा से आदमपुर के लोगों ने कामकाज को ठप्प रखकर घरों में रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को समर्थन दिया। इस दौरान पूरा शहर पूर्ण रुप से बंद रहा। सड़कें विरान रही।
प्रणामी चौक से लेकर क्रांति चौक, भादरा रोड, बस स्टैंड रोड, मेन बाजार, एडिशनल मंडी अनाज मंडी, रेती मार्केट, आटो मार्केट, लोहामंडी और बाइपास रोड तक एक भी दुकान नहीं खुली। इसी प्रकार कॉलेज रोड, जवाहर नगर, दड़ौली रोड, सदलपुर रोड, कपास मंडी भी पूर्ण रुप से बंद रही।
पूरे शहर के गली—महोल्ले एकदम विरान रहे। बच्चों से लेकर युवा व प्रौढ़ तक घरों में रहे। बता दें, यह पहला अवसर जब आदमपुर शहर पूर्ण रुप से बंद हुआ है। आरक्षण आंदोलन से लेकर आज तक के इतिहास में आदमपुर इस प्रकार कभी बंद नहीं रहा।
आदमपुर का ऐतिहासिक बंद कैमरे की नजर में

Related posts

आर्यनगर में बनने वाले डॉ. अंबेडकर भवन व संत कबीर धर्मशाला की जगह पर चलाया सफाई अभियान

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का वाहन वेक्सीनेशन के लिए लोगों को करेेगा जागरूक : उपायुक्त

अधिकारियों के आगे मजबूर सरकार..परेशान जनता 1 अगस्त को देंगे विधायक निवास के आगे धरना