हिसार

बालसमंद रहा पूर्ण बंद, लोगों ने घरों में रहकर किया समर्थन

बालसमंद (मनजीत लौरा)
बालसमंद में जनता कर्फ्यू को लोगों ने पूरा समर्थन दिया। इस दौरान पूरा बाजार बंद रहा। सड़कें पूरी तरह से विरान रही। लोगों ने घरों में रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया।
शनिवार से ही जनता कर्फ्यू को लेकर लोग काफी जागरुक थे। गांव के मंदिरों से इसको लेकर मुनादी भी करवाई गई। इसका सार्थक परिणाम आज बालसमंद पूर्ण बंद के रुप में देखने को मिला।

Related posts

सीसवाल व सलेमगढ़ में कामगार यूनियन ने मुख्यमंत्री का पुतला फुंका

किसानों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही एचएयू

कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए एकजुट हो कार्यकर्ता—कुलदीप बिश्नोई