हिसार

कोरोना के चलते अमावस्या का भंडारा नहीं लगाने का निर्णय

हिसार,
श्री बालाजी मित्र धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट के मुख्य सेवादार बालाजी के परम भक्त भाई जी रतन गोयल के पावन सानिध्य में हर माह अमावस्या पर नागोरी गेट हनुमान मंदिर के बाहर विशाल भंडारा लगाया जाता है। ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा लगभग 25 वर्षों से यह भंडारा निरंतर लग रहा है। ट्रस्ट द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार रतन गोयल भाईजी ने बताया कि 24 मार्च अमावस्या पर लगाया जाने वाला भंडारा कोरोना वायरस के चलते व प्रशासन द्वारा धारा 144 के मद्देनजर नहीं लगाया जाएगा ताकि श्रद्धालु एकत्रित ना हो सकें और कोरोना वायरस को फैलने से बचा जा सके। रतन गोयल भाई जी ने कहा कि कोरोना वायरस आज एक वैश्विक महामारी बन चुका है अत: इससे बचाव के लिए हम सभी को सहयोग करना चाहिए तथा सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पूरा पूरा पालन करना चाहिए ताकि इस महामारी के प्रकोप से हम सभी बच सकें। कोरोना से बचाव के लिए मंदिर में हवन-यज्ञ का आयोजन भी किया गया।

Related posts

सब्जी विक्रेता से बदमाशों ने किया लूट का प्रयास,दुकानदार के शोर मचाने पर सिर में ईंट मार कर भागे

पूरे दड़ौली गांव की हुई जांच, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने डोर—टू—डोर जाकर किया सर्वे

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की यूनिक आईडी बनाने के लिए पंजीकरण शुरू : उपायुक्त