प्रश्नोत्तरी भाग—3 में रखे गए 20 प्रश्न
हिसार,
अभियोजन विभाग हरियाणा के पूर्व निदेशक एडवोकेट बनवारीलाल बिश्नोई एवं रिटायर्ड जेडएमईओ पृथ्वी सिंह गिला द्वारा चलाए जा रहे “बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा” अभियान के तहत इसकी प्रश्नोत्तरी भाग-3 जारी की गई है। इसके तहत 20 प्रश्न दिए गए हैं। इससे पहले प्रश्नोत्तरी भाग-1 व भाग-2 पहले ही जारी हो चुकी है जिनके तहत भाग-1 में मूलभूत 50 प्रश्न व भाग-2 में 20 प्रश्न दिए गए हैं जो 29 नियमों, सबदवाणी व भगवान जम्भेश्वर जी से सम्बंधित हैं। एडवोकेट बनवारी लाल बिश्नोई एवं पृथ्वी सिंह गिला ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बिश्नोई समाज के बच्चों, युवाओं, महिलाओं व पुरुषों में 29 नियमों, सबदवाणी व भगवान जम्भेश्वर जी की जीवनी के बारे में प्रचार—प्रसार करना है ताकि अच्छे संस्कार डाले जा सकें और समाज नशे इत्यादि बुराइयों व व्यसनों से दूर रह कर विकास कर सके। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा अधिक से अधिक आयोजित करें और इसका प्रचार—प्रसार करें।