हिसार

हनुमान मंदिर बुधला संत का नव सम्वत कार्यक्रम स्थगित

हिसार,
श्रीहनुमान मंदिर बुधला संत स्थान, ऋषि नगर में आपात बैठक मंदिर के प्रधान राजकुमार सेतिया की अध्यक्षता में हुई। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव टीनू सुभाष आहुजा ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की गंभीरता को देखते हुए सर्वसम्मति से हर वर्ष नव सम्वत पर होने वाले और इस बार 25 मार्च को होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। बैठक में सरपरस्त बलदेव ग्रोवर, उपप्रधान डॉ अमर ठकराल, कोषाध्यक्ष अशोक ग्रोवर, सहसचिव विकास ठकराल, रवि मेहता एडवोकेट, गिरधर गोपाल, घनश्याम चावला, बिट्टू तनेजा, राजेंद्र सोनी, रवि खुराना, मनोज नागपाल, यादव असीजा, जगदीश गांधी, बंसीलाल कटारिया, जगन्नाथ कथूरिया, जवाहर गांधी, संजय कुकड़ेजा, विशाल ललित, प्रवीण पोपली आदि उपस्थित रहे।

Related posts

रोडवेज कर्मचारियों की मानी गई मांगों को लागू कर दीपावली का तोहफा दे राज्य सरकार : अरूण शर्मा

जल व मल की सेवाएं नगर निगम के हवाले करने के विरोध में किया प्रदर्शन

बैडमिंटन में फतेहाबाद के हिमांशु व तुषार की जोड़ी बनी विजेता