हिसार

लुवास कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने किया नए कैंपस में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण

हिसार,
लुवास कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने लुवास के नए कैंपस में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कुलपति लगभग पांच घंटे तक नए कैंपस में रहे तथा उन्होंने कुलपति सचिवालय, डेयरी साइंस कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का गहन निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने छात्र एवं छात्राओं के हॉस्टल, प्राध्यापक भवनों के निर्माण एवं विश्वविद्यालय के गेटों पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने जल शोधन एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।
नए कुलपति का पदभार ग्रहण करने के बाद नए कैंपस में यह उनका पहला दौरा था। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न भवनों का निर्माण समय पर होना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए विभिन्न कार्यों की गति बढ़ाई जाए। हमारा प्रयास रहेगा कि लुवास को राष्ट्र के एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित किया जाए। इस दौरान उनके साथ छात्र कल्याण निदेशक एवं संपदा अधिकारी डॉ. त्रिलोक नंदा, अधीक्षक अभियंता अशोक मलिक एवं संपदा कार्यालय के इंजीनियर उपस्थित रहे।

Related posts

बहुतकनीकी के एनएसएस स्वयंसेवकों की राष्ट्र सेवा में अहम भूमिका : राकेश शर्मा

आदमपुर : पीर दरगाह सेवक भगत गुरचरण रेवड़ी का निधन

जीवन भर किसानों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे चौ. चरण सिंह : कुलपति

Jeewan Aadhar Editor Desk