हिसार

फल-सब्जियों, किरयाणा व दुग्ध वस्तुओं की हो सकेगी होम डिलीवरी

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार जिला खाद्यापूर्ति विभाग ने ऐसे किरयाणा स्टोर्स व अन्य रिटेलर्स की सूची तैयार की है जो मांग के अनुरूप आमजन को फल-सब्जियों, किरयाणा व दुग्ध उत्पादों की होम डिलीवरी करेंगे।
डीएफएससी सुभाष सिहाग ने बताया कि कोविड-19 की आपातकालीन परिस्थितियों में ऐसे इच्छुक रिटेलर्स की सूची तैयार की गई है जो उपभोक्ताओं को उनके घरों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करवाएंगे। इनमें किरयाणा आईटम के लिए कटला रामलीला के समीप स्थित छोटू डिपार्टमेंटल स्टोर (संपर्क नंबर 94164-36752), कैंप चौक स्थित शिव शक्ति एंटरप्राइजेज (01662-224535), दिल्ली गेट स्थित केशोराम देवराज (92159-10555 व 92540-10555), आर्य बाजार स्थित चिमन लाल राजकुमार (90347-89992), गांधी चौक स्थित विजय कुमार रमेश कुमार (98960-76860) से संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार दूध के लिए कामधेनू फार्म के विक्रम कुमार (97291-19265), कामधेनू फार्म के डॉ. अरविंद कुमार (83979-82824), पैक्ड दूध के लिए वीटा मिल्क मैनेजर अशोक भारती (98966-95020) तथा फल व सब्जियों के लिए मार्केटिंग बोर्ड के सहायक सचिव अजमेर (70150-37015) पर संपर्क किया जा सकता है।
राशन डिपो पर उपभोक्ता भीड़ न करें व दूरी बनाकर रखें
जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक सुभाष सिहाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत स्थापित राशन डिपो पर खाद्य सामग्री लेने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि कोरोना रोग के मद्देनजर राशन डिपो पर अधिक भीड़ न करें। सभी उपभोक्ता राशन लेते समय एक-दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी अवश्य बनाकर रखें ताकि उन्हें कोरोना का संक्रमण न हो।

Related posts

करीब 10 लाख की 5 किलोग्राम अफीम सहित 5 लोग गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान 14 को करेंगे सांसद बृजेन्द्र सिंह की कोठी का घेराव

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्याहड़वा के स्ट्रॉबेरी उत्पादक किसानों के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk