सिरसा

कोरोना वायरस : जिला में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं : उपायुक्त

सिरसा,
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव व फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से प्रयासरत है। अभी तक जिला में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 254 व्यक्ति बाहर से आए, जिनमें से 251 को ट्रेस कर लिया गया है तथा 3 ट्रेस नहीं हुए हंै। इनमें से 53 ने अपना 28 दिन का अपना निगरानी का समय पूरा कर लिया है। साथ ही 13 लोगों को सैंपल लिए गए जिसमें से 8 की रिपोर्ट नगेटिव आई है तथा 5 की रिपोर्ट लंबित है। उन्होंने बताया कि कुल 254 में से 5 व्यक्ति में लक्षण पाए गए जिनमें से 4 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक लंबित है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना वायरस से संबंधी कोई जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

भोजन की फ्री होम डिलिवरी के लिए ढाबे चिह्नित

आयुक्त विनय सिंह ने ऐलनाबाद एसडीएम कार्यालय में तहसील व एसडीएम न्यायालय के कार्यों का निरीक्षण किया

Jeewan Aadhar Editor Desk

हमीद अख्तर बना नशा तस्करों में खौफ का दूसरा नाम

Jeewan Aadhar Editor Desk