फतेहाबाद

एसपी ने सीटीएम व एसडीएम के साथ किया सब्जी मंडी व बाजार का दौरा, दी जरूरी हिदायतें

फतेहाबाद,
मंगलवार शाम को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, सीटीएम अनुभव मेहता व एसडीएम संजय बिश्रोई ने शहर की मार्केट व सब्जी मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को जरूरी हिदायतें दी। अधिकारियों ने सब्जी मंडी एसोसिएशन के साथ बैठक कर उन्हें सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ ना हो तथा उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न आए इसके लिए आवश्क दिशा निर्देश दिए।
ये दी गई जरूरी हिदायतें
1. करियाणा, दूध व मेडिकल की दुकानें खुली रहेंगी। इस दौरान लोगों को कम से कम 1.5 मीटर की दूरी बनाकर सामान खरीदना होगा। इसके अलावा दुकानदारों को भी दुकानों को समय-समय पर सेनेटाइज करना होगा तथा मास्क प्रयोग करना होगा।
2. सब्जी मंडी 12 बजे तक खुली रहेगी। इसलिए लोगों को एक साथ अधिक संख्या में पहुंचने की जरूरत नहीं है। आमजन आराम से एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर खरीददारी कर सकते हैं। एसपी ने मण्डी मे जाकर मण्डी सैक्ट्ररी व आडतियों से की बातचित।
3. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक बाइक पर केवल एक ही सवारी को अनुमति है। केवल चालक के अलावा यदि दूसरी सवारी बाइक पर मिलती है तो बाइक का चालान किया जाएगा तथा इंपाउंड भी किया जा सकता है। इसके अलावा आपात स्थिति को छोड़कर कार में भी केवल 2 सवारी बैठने की अनुमति है।
4. एसपी ने कहा कि जिले में अब तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन आमजन के लिए जनहित में सभी प्रकार की जरूरी तैयारियां कर रहा है ताकि जिले को कोरोना महामारी से बचाया जा सके।
5. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन के लिए यह जरूरी है कि वे सोशल डिसटेंस बनाकर रखें ताकि वे स्वयं भी बच सकें तथा दूसरों को भी कोई परेशानी न हो।

Related posts

काला शनिवार : 3 हादसों में 1 की मौत, दर्जनों हुए घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने रेहड़ी संचालकों को रोजगार चलाने के लिए उचित जगह मुहैया करवाने का दिया आश्वासन

सड़कों पर फेंकी सब्जियां, दूध और सब्जी सप्लाई को किया प्रभावित