हिसार

ब्रह्माकुमारीज का ‘मेरा भारत-स्वर्णिम भारत’ अभियान 11 को पहुंचेगा आदमपुर, ग्रेंड सिटी होटल में होगा शानदार स्वागत

आदमपुर,
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2017 में अहमदाबाद से शुरू किए गए ‘मेरा भारत स्वर्णिम भारत’ के तहत अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस अभियान की बस विभिन्न स्थानों से होती हुई आगामी 11 अगस्त को आदमपुर पहुंचेगी। इस अभियान के आदमपुर पहुंचने पर ग्रेड सिटी होटल में विशेष स्वागत सुबह 7 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर आदमपुर केंद्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम अनाज मंडी में 14 नम्बर दुकान ‘आनंद मोहन राजकुमार’ पर सायं 6 से 8 बजे तक रहेगा। आदमपुर केंद्र की संचालिका राजयोगिनी बी.के.सावित्री बहन ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य राजयोग द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखकर आध्यात्मिक मूल्यों एवं चरित्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना, स्वच्छ-स्वस्थ भारत के लिए लोगों की सक्रिय भूमिका को बढ़ावा देना, सकारात्मकता से सकारात्मक परिवर्तन के लिए युवा प्रतिनिधि बनें उसके लिए युवाओं को प्रेरित करना है। उन्होंने अभियान की विशेषता बताते हुए कहा कि 2017 से 2020 तक हजारों गांवों, कस्बों एवं शहरों में इस अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस अभियान को चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहकर उनके नैतिक व आध्यात्कि मूल्यों के उत्थान के लिए प्रेरित किया जा रहा है इससे देश के लाखों युवाओं को विशेष रूप से लाभ पहुंचेगा। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसका संदेश करोड़ो युवाओं तक पहुंचेगा। इस अभियान का नर में कई स्थानों पर धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं एवं युवा संगठनों द्वारा विशेष अभिनंदन किया जाएगा। इस अभियान का आयोजन ब्रह्माकुमारीज की यूथ विंग राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

Related posts

बेटियों के साथ दरिंदगी के विरोध में सडक़ों पर उतरी इनसो

सी.एम. विंडो में शिकायत के बावजूद किसान को नही मिला न्याय

50वें वैराग्य दिवस पर पाठ व सत्संग 16 फरवरी को

Jeewan Aadhar Editor Desk