प्रशासन द्वारा जारी किरयाणा, दूध, फल व सब्जी विक्रेताओं की सूची से होम डिलीवरी लें नागरिक
फतेहाबाद,
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने जिला के नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल दूरी को बरकरार रखें। नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग को समझें और उसका पालन भी करें। उन्होंने कहा कि सामान खरीदने के लिए या जरूरी काम के लिए कम से कम बाहर जाए। बाजार एक ही व्यक्ति जाए और आने के बाद अपने हाथों को सैनिटाइज करें।
उन्होंने कहा कि किरयाना, दूध, मैडिकल व सब्जी जैसी रोजमर्रा जरूरत की चीजों की कोई कमी नहीं आएगी, इसलिए लोग मारामारी ना करें व सामान का भंडारण ना करें। दुकानदार व दूसरे ग्राहक से कम से कम 1.5 मीटर का डिस्टेंस बनाकर रखे और भीड़ ना करें। उन्होंने कहा एक दूसरे के पास जाने से बचे। इसको रोकने के लिए सरकार ने यह सोशल डिस्टेंसिंग का और पूर्ण लोक डाउन का फैसला लिया है वो काबिले तारीफ है और इसको कामयाब बनाने के लिए हमें इसे समझना होगा और इसे अपनाना होगा ताकि इसका पूरा लाभ लोगों मिले।
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने कहा कि लोगों को होम डिलीवरी के माध्यम से सामान मिले, उसके लिए जिला प्रशासन ने ऐसे किरयाणा स्टोर, दुध विक्रेता, मैडिकल व फल, सब्जियों के विक्रेताओं के नंबर जारी किए हैं। नागरिक उन नंबरों पर संपर्क कर बेसिक चीजें होम डिलीवरी के माध्यम से ले सकते हैं इससे बाजार में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के अतिरिक्त यदि कोई आवश्यक जानकारी लेनी है तो जिला प्रशासन के नंबर 01667-230018 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते है। उन्होंने कहा कि बेसिक चीजों की सप्लाई के दुकानदार भीड़ को इक_ा न होने दें और लोग आपसी दूरी बनाकर ही सामान लें, होम डिलीवरी की पूर्ण व्यवस्था लागू करने की कोशिश की जा रही है ताकि लोग अपने घरों पर रहकर ही आवश्यक सामान मिल सके।