फतेहाबाद

रेडक्रॉस सोसायटी ने जरूरतमंदों को बांटी भोजन सामग्री

फतेहाबाद,
रेडक्रॉस सोसायटी फतेहाबाद द्वारा कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए गरीब बस्तियों में मास्क तथा साबुन बांटने का कार्य शुरू किया गया है। इसके अलावा रेडक्रॉस सोसायटी जरूरतमंद लोगों को अनाज व भोजन भी वितरित कर रही है। इस बारे जानकारी देते हुए रेडक्रॉस सचिव नरेश झाझड़ा ने बताया कि 27 मार्च शुक्रवार को रेलवे स्टेशन बैकसाइड भट्टू कलां में 70 पैकेट दाल, रोटी, सब्जी व आचार, अशोक नगर भूना मोड फतेहाबाद में 150 पैकेट दाल, रोटी, सब्जी, आचार दिया गया है। उन्होंने बताया कि भट्टू कलां में बिजली बोर्ड के सामने स्थित बस्ती में 125 पैकेट दाल, रोटी, सब्जी, आचार, मिल्क दिया गया है। लघु सचिवालय फतेहाबाद के सामने सिवाच हस्पताल भट्टू रोड़ के सामने सिंगीकाट मोहल्ला भट्टू रोड, भोडिया खेड़ा महिला कॉलेज के पिछे स्थित बस्तियों में भी 400 पैकेट दाल, रोटी, सब्जी, आचार वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि माजरा रोड़ भूना मोड फतेहाबाद में 50 पैकेट जिसमें प्रति पैकेट 5 किलो गेहूं का आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 250 ग्राम मिर्च व 1 लीटर तेल बांटा गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेडक्रॉस सोसायटी ने फतेहाबाद, भूना, भट्टू, रतिया, टोहाना में 1900 मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किए है। सचिव ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए सभी गरीब बस्तियों में मास्क तथा साबुन बाटें जाएंगे तथा इस महामारी के दौरान लोगों को घर में ही रहने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी के साथ-साथ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि जैसे व्यापार मंडल फतेहाबाद, निरंकारी मिशन फतेहाबाद, हनुमान मंदिर भाटिया कालोनी फतेहाबाद, अनिल कुमार सोशल वर्कर, राधा स्वामी संत्सग सिकंदरपुर ने भी अपना सहयोग दिया है।

Related posts

रिश्वत लेते कर्मचारी की वीडियो आई सामने, उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश

वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों ने भरी हुंकार

नन्हें—मुन्ने बच्चों ने दिया अभिभावकों को बड़ा संदेश

Jeewan Aadhar Editor Desk