हिसार

जरूरतमंद परिवारों के लिए भारत माता मंदिर ने की राशन की व्यवस्था

हिसार,
भारत माता मंदिर हिसार के महामंत्री विजय शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण (14 अप्रैल2020) 21 दिन के पूरे देश में घोषित किए गए लॉक डाउन के कारण बहुत से ऐसे परिवार है जिनके पास दो वक्त का खाना भी नहीं बचेगा । ऐसे परिवार जो प्रतिदिन मजदूरी करते थे और उसी से उनका गुजऱ बसर होता था ।अब वह परिवार मुश्किल में होंगे। ऐसे परिवारों की मदद करने के लिए चौधरी फतेह चंद हरबंस कौर भारत माता ट्रस्ट रजि . के अध्यक्ष प्यारे लाल लाहौरिया व ट्रस्टी अनिल महता व अन्य सदस्यों ने निर्णय लिया है कि ऐसे परिवारों को यथा संभव (आटा ,चावल, दाल ,चीनी का) सहयोग प्रदान किया जाए। ताकि आपदा की इस घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। मंदिर की और से आचार्य संतोष शास्त्री ,विजय शर्मा, रामिकशोर शुक्ल ने शुक्रवार जरूरतमंद लोगो को घरों में जाकर राशन सामग्री दी । इस पुनीत कार्य में प्यारे लाल लाहौरिया,सुभाष जैन एडवोकेट,अनिल महता,विजय शर्मा,सुनीता गोगी कृष्णा नगर , श्रीमती सरोज सरोगी,विजय गर्ग, श्रीतमी प्रेम लता आदि ने राशन सामग्री का सहयोग प्रदान किया।

Related posts

मेयर पद का बदलेगा समीकरण, जिंदल—कुलदीप ने मिलाया हाथ

CM के खिलाफ फर्जी खबर मामला : पूछताछ के बाद अनूप को छोड़ा, हरपाल पर केस दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर में बसंत पंचमी के पावन पर्व से होगी बसंत महोत्सव की शुरुआत

Jeewan Aadhar Editor Desk