हिसार

ईएमआई में 6 माह की छूट देने की मांग

हिसार,
दि होलसेल क्लॉथ मर्चेन्ट एसोसिएशन के प्रधान रॉयल रमेश अरोड़ा ने सरकार से ईएमआई में 6 माह की छूट देने की मांग की है। रॉयल रमेश अरोड़ा ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों के हितों में कोई भी घोषणा नहीं की है। जब दुकानें बंद हैं, ड्राइवर व सेल्समैनों का वेतन, दुकान का किराया व बिजली के बिलों के अलावा अन्य खर्चों के अलावा लोन लेकर मकान बनाने वाले व्यापारी किस्त आदि कहां से भरेगा। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि व्यापारी वर्ग को इनमें कम से कम 6 माह की छूट प्रदान की जाए। रॉयल रमेश अरोड़ा ने कहा कि न्यूजीलेंड में चार सप्ताह का लॉकडाऊन किया गया है, साथ ही वहां किसी भी तरह की लोन आदि की किस्त भरने के लिए 6 माह की छूट भी प्रदान कर दी गई। इस समय कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत देश-प्रदेश में भी व्यापार भी चौपट हो गया है। व्यापारी वर्ग हर तरह से सरकार को पूर्ण सहयोग कर रहा है। सरकार को भी व्यापारी वर्ग के हितों पर गंभीरता से विचार करना चाहिये।

Related posts

गांव की गलियों से गुजरता है देश के विकास का रास्ता

आश्रम में गऊओं के लिए काटा गया 1 क्विंटल का केक

जब तक दवाई नहीं तब तक स्कूलों को बंद रखा जाये : सजग

Jeewan Aadhar Editor Desk