हिसार

कोरोना से लड़ाई लड़ रहे चिकित्सकों के घरों तक धन्वंतरि योजना से पहुंचाया जाएगा राशन

हिसार,
जिला प्रशासन व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सौजन्य से शुरू की गई धन्वंतरि योजना के तहत जिला में उन चिकित्सकों के घरों तक राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी जो कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में सहयोग कर रहे हैं।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि विश्व महामारी कोरोना के प्रभाव पर नियंत्रण के लिए चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारी निरंतर लगे हुए हैं। इस महामारी से लडऩे वाले चिकित्सकों के परिवारों आवश्यक घरेलू राशन सामग्री की आपूर्ति की चिंता को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने धन्वंतरि नामक योजना शुरू की है। इसमें चिकित्सक के परिवार के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी का स्वयंसेवक आवश्यक राशन सामग्री की होम डिलीवरी करेगा व भुगतान प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि यह सेवा प्राप्त करने के लिए चिकित्सक केवल आवश्यक राशन सामग्री की सूची व अपना पता 99922-20950 पर व्हाट्स-एप कर सकते हैं।

Related posts

तनाव रोकने में सहायक बोनसाई कला, पौधों की प्रदर्शनी शुक्रवार से

आजाद नगर में शनिवार व रविवार को लगेगी जनता मार्केट

Jeewan Aadhar Editor Desk

20 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम