हिसार

किसान 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र लेने को 10 सितंबर तक करें आवेदन

हिसार,
कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के किसानों से वर्ष 2020-21 के दौरान प्रमोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेशन इन हरियाणा स्टेट के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रों व मशीनों जैसे कॉटन सीड ड्रील- संख्या 20, बैट्री ऑपरेटिड स्प्रेयर-संख्या 100, इंजन ऑपरेटिड स्प्रेयर-संख्या 60 पर 50 प्रतिशत अनुदान पर प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए किसान 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि आवेदक किसानों को अपने आवेदन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम के माध्यम से भिजवाने होंगे। लक्ष्यों से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में चयन ड्रा के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने चालू वर्ष या पिछले 4 वर्षों में इन कृषि यंत्रों पर अनुदान नहीं लिया हो।

Related posts

गणित के दम पर ही विश्व गुरु था भारत : फौजी राकेश

एस्मा व दमन के खिलाफ रोडवेज कर्मियों ने मनाया काला दिवस, सरकार पर बरसे जनसंगठन

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज की तरह पूरी खट्टर सरकार का कामकाज भी जाम : कुलदीप